
अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो की मौत एक घायल।
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गौर-जमुहाई रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया , जिसमें ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना पतहना मोड़ के पास हुई जब काजीबाजार गांव निवासी तीन लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान अमला यादव (50 वर्ष), पुत्र बल्लर यादव, और मोहित यादव (20 वर्ष), पुत्र शंकर यादव, के रूप में की गई है। दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, शालू (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है, जिसे आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद फरार हो गया।
मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रेलर चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

