
ओसीएफ के प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के माजिद रफीक की सेवानिवृत्ति के बाद महामंत्री बने मोहम्मद रिज़वान
मुजीब खान
शाहजहांपुर । ओसीएफ शाहजहांपुर की प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के सचिव माजिद रफ़ीक़ की सेवानिवृत समारोह ओसीएफ फैक्ट्री में मनाया गया जिसमे विशेष अतिथि के रूप में चेन्नई से आए ए आई डी ई एफ के जनरल सेकेट्री सी श्री कुमार ओसीएफ फैक्ट्री शाहजहांपुर के महाप्रबंधक राजेश कुमार वर्मा मौजूद रहे इस दौरान प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के रिक्त हुए महामंत्री पद पर मोहम्मद रिज़वान की ताजपोशी की गई।
आपको बताते चले कि सेवानिवृत्त हुए माजिद रफीक ने वर्ष 1981 में अपनी सेवाएं ओसीएफ को देना शुरू की थी जिसमें वर्ष 2017 में यूनियन का कार्यभार ग्रहण किया था यूनियन में रहते हुये एक बार जेoसीoएम- तृतीय भी रहे उन्होंने यूनियन में रहकर कर्मचारियों के हित में बहुत कार्य किये। आज उनकी सेवानिवृति के बाद मोहम्मद रिज़वान को मौका दिया गया।
आज कार्यक्रम के शुभारम्भ यूनियन के कामरेड अध्यक्ष नीरज दीक्षित ने फूल माला पहनाया और निर्माणी के कर्मचारियों ने भी फूल मलाओं के साथ उपहार भेंट करें राम मोहन अग्निहोत्री, नौशाद हसन, विमल दीप मोo नसीम, समीउद्दीन, मुकेश भारती, अज़हर अली खान रफ़ीक़ अहमद सुरेश सक्सेना जय सिंह, राजकुमार मौर्या, सुनील, राम सेवक, अज़ीमुद्दीन, सलीम अहमद अक़ील मोo वहीद शारिक़ अक़ील,संदीप दीक्षित ज़क़ी, सत्यपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

