
आटो वाईक की टक्कर में मिस्त्री की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के जैगहा खेतासराय सड़क मार्ग पर रविवार देर शाम को चितारा महमूदपुर गांव निवासी विद्युत बैंडिंग मिस्त्री 45 वर्षीय गुलाब यादव पुत्र रामपलट अपनी पत्नी सविता को बाईक से दवा शाहगंज से लेकर वापस घर जाते समय भादो चितारामहमूदपुरपुर मोड पर सामने से आ रहे ऑटो से बाइक टक्कर लग लगने बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई पत्नी को हल्की चोटे आई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज इलाज के लिए भर्ती कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेजा मृतक के एक पुत्र दो पुत्री है पुलिस ने ऑटो चालक सलमान पुत्र रहमान ग्राम भटियारी थाना खेतासराय जौनपुर निवासी को कब्जे लेकर जांच में जुटी
वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा थानाध्यक्ष राकेश सिंह चौकी प्रभारी रूपेश सिंह समेत पुलिस कर्मी पहुंचे शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेजा ।
