Monday, December 15

जौनपुर।विधायक रमेश चंद्र मिश्रा को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, अमेरिका में होंगे NCSL समिट में शामिल

विधायक रमेश चंद्र मिश्रा को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, अमेरिका में होंगे NCSL समिट में शामिल

जौनपुर।जिले के बदलापुर क्षेत्र से विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा को अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित होने जा रहे NCSL लेजिस्लेटिव समिट 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।यह दूसरी बार है जब विधायक रमेश मिश्रा इस समिट में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन 4 से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर के विधायी नेता, नीति-निर्माता और विशेषज्ञ भाग लेंगे।

यह आमंत्रण नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स (NCSL) और भारत की ओर से इसके साझेदार संगठन नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस भारत (NLC Bharat) की ओर से भेजा गया है। यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर नीतिगत विचार-विमर्श और लोकतांत्रिक संवाद का एक बड़ा मंच माना जाता है।

विधायक रमेश मिश्रा की इस भागीदारी से न केवल जौनपुर, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है। वे इस सम्मेलन में भारतीय लोकतंत्र की विविधता, राज्य विधानसभाओं की भूमिका और जनता के मुद्दों पर किए जा रहे कार्यों को वैश्विक मंच पर रखेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य

NCSL समिट का उद्देश्य विधायकों और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर लाकर, उन्हें बेहतर शासन, नीति नवाचार, और विधायी पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर संवाद और सीखने का अवसर देना है। इसमें दुनिया भर के संसद और विधानसभा सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है।

रमेश मिश्रा को भेजे गए आधिकारिक आमंत्रण पत्र में लिखा गया है कि यह सम्मेलन एक ऐसा अवसर है, जहाँ वे अन्य देशों के विधायकों से संवाद कर सकेंगे, नई नीतिगत सोच को जान सकेंगे और भारत में उसे लागू करने के लिए विचार कर सकेंगे। NLC Bharat के संस्थापक संयोजक डॉ. राहुल वी. कराड और NCSL अध्यक्ष वेने हार्पर ने हस्ताक्षरित पत्र में श्री मिश्रा को आमंत्रित किया है।

स्थानीय जनता में खुशी की लहर

विधायक को मिला यह सम्मान बदलापुर क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। बदलापुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष सनी शुक्ला ने इसे,”क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इसे “जमीनी स्तर की राजनीति से अंतरराष्ट्रीय पहचान तक की यात्रा” बताया है” भारतीय जनता युवा मोर्चा की बदलापुर के अध्यक्ष नीलेश सिंह ने कहा विधायक रमेश मिश्रा में अद्वितीय प्रतिभा है। उन्होंने सिर्फ बदलापुर में सिर्फ विकास की गंगा नहीं बनाई बल्कि राष्ट्रीय फलक पर बदलापुर को पहचान दिलाने का भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *