
सड़क के किनारे नाली न होने की वजह से पानी बहाने में हो रही है परेशानी।
राम प्रसाद मिश्र लालगंज आजमगढ़। सिधौना बाजार में सड़क के दोनों तरफ अभी तक नाली का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे बाजार में रहने वाले निवासियों को आए दिन अपने घर का पानी बहाने मे अनेक प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कुछ लोगों का टंकी का पानी भर जाने पर जगह न मिलने पर पानी सड़क पर आ जाता है नाली न रहने की वजह से लोग अपने घरों में ही सोख्ता बनाकर किसी प्रकार पानी उसी में गिराते हैं लेकिन जब वह भर जाता है तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह परेशानी बाजार वासियों को प्रतिदिन झेलना पड़ता है सामने बारिश का मौसम आने वाला है नाली न होने की वजह से बारिश का पानी भी रोड पर आ जाता है जिसे गंदगी उत्पन्न होती है और अनेक प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि सिधौना बाजार में दोनों तरफ नाली बन जाए तब इस समस्या से लोग निजात पा सके।
