
झूठे प्रेम जाल में फंसाकर युवती का किया शोषण, प्रेगनेंट होने पर खिला दी गर्भपात की दवा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जौनपुर। जिले की खुटहन पुलिस ने आज सुबह एक महिला के शोषण के मामले में वांछित अभियुक्त हरेकृष्ण सोनी पुत्र राजकुमार सोनी, निवासी बिरहर खास, थाना जहांगीरगंज, जनपद अम्बेडकरनगर को इमामपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया ।
आरोप है कि हरेकृष्ण सोनी ने खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता से संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर जबरन दवा खिलाकर गर्भपात कराया गया। जब पीड़िता को उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिली और विरोध किया तो आरोपी के परिजनों ने उसे घर में बंद कर मारपीट और गाली-गलौज की।
वहीं इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक राजनारायण चौरसिया, उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव, कांस्टेबल अजय व संजय जायसवाल शामिल रहे। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने आरोपों से इनकार किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया है।

