
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार संगठन द्वारा 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संपन्न।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा,(बलिया)। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार संगठन द्वारा 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन रसड़ा स्थिति मतलूब अहमद के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज ही के दिन कोलकात्ता से उतंड मार्तंड नाम का हिंदी अखबार प्रकाशित हुआ था। जब चारों तरफ अंग्रेजी अखबारों का बोलबाला था उस समय हिंदी अखबार निकालना अपने आप में एक कठिन काम था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तहसील अध्यक्ष मतलूब मोहम्मद ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हिंदी पत्रकारिता का स्तर बहुत तेजी से नीचे गिरता जा रहा है और हिंदी पत्रकारिता के मान -सम्मान को सुरक्षित रखना हम पत्रकारों की जिम्मेदारी है। श्री हरेंद्र वर्मा ने कहा की पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वार्थ सिद्ध करने वाले पत्रकारों का प्रवेश हो चुका है जिन्हें अलग किया जाना जरूरी है। नगरा के ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि आज ग्रामीण अंचलों में पत्रकारों ने अपनी पत्रकारिता के बल पर धाक जमाई है ।श्री श्याम कृष्ण गोयल ने कहा कि हमें पत्रकारिता की गुणवत्ता को बनाए रखना चाहिए ।श्री विकास वर्मा ने अपने विचार रखते हुए पत्रकारिता पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि पत्रकार संगठित हो और अपने हक की लड़ाई लड़ें। कार्यक्रम में गोपाल जी गुप्ता ,कृष्णा शर्मा, गोपाल जी, हरीन्द्र वर्मा, ज़फ़र आलम, सीताराम शर्मा, श्री भगवान पाण्डेय उपस्थित रहे। अंत में शिवाजी बागले ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।

