
बदलापुर की तरफ स आ रही प्राइवेट बस लखौवां हाईवे पर पलटी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल
जौनपुर। जिले के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बदलापुर से जौनपुर शहर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस नेशनल हाईवे 731 पर लखउंवा ओवरब्रिज के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज़ रफ्तार में थी और जैसे ही वह ओवरब्रिज पर पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरिक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ।

