
समर कैंप में निखर रहा नौनिहालो का हुनर, खेल-खेल में दिया जा रहा ज्ञान
संजीव सिंह बलिया।शासन के मनसानुसार बैरिया ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय भिखाछपरा पर संचालित समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा निखर रही है। अनुशासन के साथ जीवन कौशल सिखाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बड़ी उत्साह के साथ बच्चे भाग लेकर चित्रकला, संगीत, नृत्य, योग, खेलकूद, कंप्यूटर शिक्षा, सामान्य ज्ञान व व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण ले रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया के निर्देशन में कैम्प का संचालन कर रहे श्यामनन्दन मिश्र एवं पंकज सिंहने अपने संदेश में कहा कि उनका उद्देश्य बल्कि बच्चों को एक सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण देना है। प्रयास कर रहे हैं कि प्रत्येक बच्चा कुछ नया सीखे, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े और अपने भविष्य की नींव मजबूत करे।कैम्प में छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का हुनर भी समर कैम्प में दिखाया जा रहा है।

