
थाना नगरा पर 21 लावारिस वाहनों की हुई नीलामी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना नगरा में पूर्व निर्धारित लावारिस वाहनों की नीलामी घोषणा प्रक्रिया में 21 लावारिस वाहनों नीलामी में कुल 1 लाख 25 हजार एक सौ रुपये के राजस्व का लाभ सरकार के खाते में जमा हुआ।
पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश के क्रम में आज दिनांक बृहस्पतिवार को थाना नगरा पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) बलिया के आदेश संख्या 93/न्याय सहा0 दिनांक 15 अप्रैल, 2025 के अनुपालन में 21 लावारिस वाहनो की निलामी की प्रकिया उपजिलाधिकारी रसडा, क्षेत्राधिकारी रसडा, वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बलिया व थानाध्यक्ष नगरा की मौजूदगी में कुल 8 बोलीकर्ता उपस्थित हुए जिनकी बोली लागत प्रथम चक्र 125000/- रुपये से प्रारम्भ होकर सप्तम चक्र तक 1,25,100/- रुपये तक समाप्त हुई। अधिकत्तम बोलीकर्ता अशोक तिवारी पुत्र स्व. विश्वनाथ तिवारी ग्राम अम्बेडकर नगर थाना चितबड़ा गाँव जनपद बलिया पर समाप्त हुई । लावारिस वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न करायी गयी ।

