
मानसिक स्वास्थ्य शिविर का पीएचसी नगरा पर आयोजन सम्पन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय पीएचसी पर चिकित्सा स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 रोगियों का परिक्षण किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. राहुल कुमार सिंह ने बताया कि महिला पुरुष दोनों मिलाकर 150 आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें परिक्षणोपरान्त 35 लोगों का ओपीडी हुआ। जिन्हें आवश्यकतानुसार सलाह के साथ दवा की खुराक लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर डा. अनुष्का सिंह पैथालॉजिस्ट पिसीकोलाजी, डा. अमर कुमार पाल, राम ध्यान आदि रहे।

