Thursday, December 18

जौनपुर।बेटी से अवैध संबंधों के शक में पिता ने अनुज कि की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

बेटी से अवैध संबंधों के शक में पिता ने अनुज कि की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकरारा पुलिस ने 6 घंटे के भीतर हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।

घटना 28 मई की सुबह की है, जब समाधगंज बाजार के पास अनुज यादव नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक जमालपुर, थाना मछलीशहर का निवासी था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों की तहरीर पर गांव के ही मनोज यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने टीम के साथ मिलकर आरोपी मनोज यादव को बोधापुर गांव से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक का उसकी बेटी से मेलजोल था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के साथ 4/25 आर्म्स एक्ट भी बढ़ाया है। आरोपी पर पहले भी मछलीशहर थाने में सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। घटना का सफल खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *