Monday, December 22

बलिया।दिल खोलकर TSCT ने बढ़ाया मदद का हाथ, बलिया के दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को मिला 48.35 लाख

दिल खोलकर TSCT ने बढ़ाया मदद का हाथ, बलिया के दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को मिला 48.35 लाख

प्रदेश के तीन लाख 11 हजार 238 लोगों ने किया 15 रुपये 50 पैसे का अंशदान 

संजीव सिंह बलिया। प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों कल्याण के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने जिले के पंदह ब्लाक के संदवापुर की दिवंगत शिक्षामित्र रिंटू राय के परिवार को 48 लाख से अधिक की सहायता उपलब्ध करायी। इसमें प्रदेश के तीन लाख 11 हजार 238 सदस्यों (जिले के 6182) में से प्रत्येक ने 15 रुपये 50 पैसे का अंशदान किया। यह धनराशि सीधे मृतका के भाई बलराम राय के बैंक खाते में पहुंची है।

टीएससीटी के जिला संयोजक सतीश सिंह ने बताया कि टीम अपने वैध सदस्यों की मृत्यु पर उनके परिजन को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। 15 से 28 मई तक प्रदेश के 20 परिवारों को मदद उपलब्ध कराई गई जिसमें जिले की शिक्षामित्र रिंटू राय का परिवार भी शामिल था। उन्हें 48 लाख से अधिक का आर्थिक सहयोग मिला है। बताया कि टीएससीटी अबतक प्रदेश के 336 परिजनों का सहयोग करा चुकी है। इसमें जिले के छह शिक्षक/शिक्षामित्र क्रमशः सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत, बिल्थरारोड), अशोक यादव (जिगड़ीसर, मनियर), लालजी राम (छितौना मालीपुर, नगरा), दिनेश कुमार दूबे (निपनिया, मनियर), राजकुमार पांडे (बांसडीह) व रिंटू राय (संदवापुर, पंदह) के परिजन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *