Monday, December 22

बलिया।अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में बलिया की महिला शिक्षिकाएं सम्माननित

अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में बलिया की महिला शिक्षिकाएं सम्माननित

 संजीव सिंह बलिया।बीते सोमवार श्री राम ऑडिटोरियम अयोध्या मे शैक्षिक समागम , सम्मानसमारोह का आयोजन किया गया ,जिसमे बलिया जनपद से माया राय प्रधानाध्यापक प्रा०वि० कंपोजिट सुरही, रंजना पाण्डेय प्रधानाध्यापक प्रा०वि० सवन राजभर बस्ती, और रीता देवी शिक्षामित्र प्रा० वि० भरथीपुर के साथ ही 240 से अधिक शिक्षकों, कवियों, लेखकों और शोधार्थियों को उनके लेखन प्रतिभा के लिए सम्माननित करने के साथ ही 10 पुस्तकों का विमोचन का कार्य भी संम्पन्न हुआ ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और प्रभु श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर कमलनयन दास, ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास वेदांती, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक राम चंद्र यादव, सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज डॉ कृष्ण चंद्र वर्मा, पद्मश्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल, प्राचार्य प्रोफेसर दानपति तिवारी साकेत महाविद्यालय, कृष्ण कुमार मिश्रा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या, रवि शंकर फाउंडर लाइफ साइनिफाई (सेवानिवृत आईएएस) अरुण कुमार आजाद, सहायक आयुक्त भरत चंद्र गुप्ता सहित अन्य अतिथियों केसाथ साथ देश-विदेश से पधारे 240 से अधिक शिक्षकों, कवियों लेखकों की उपस्थिति रही।

इस समागम का आयोजन “काब्य सुधा” के सम्पादक मनीष कुमार गुप्ता एवं रीना गुप्ता के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *