
सेवानिवृत्ति एडियो पंचायत का चांदी का मुकुट और चांदी के गदे से हुआ सम्मान
आजमगढ़। अहरौला विकास खण्ड स्थित सभागार में बुधवार को सेवा निवृत एडियो पंचायत अमरजीत सिंह के व्यक्तित्व व्यवहार उनकी कार्यशैली के लिए कर्मचारियों द्वारा विशेष सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी ग्रुप की तरफ से सेवा निवृत सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमरजीत सिंह को चांदी का मुकुट और चांदी का गदा देकर उनका विशेष सम्मान किया गया। इसी तरह दर्जनों कर्मचारी और ग्राम प्रधानों ने अंग वस्त्र माला पहनाकर कही चित्र तो कहीं पुष्प देकर सम्मान के साथ कई तरीके के उपहार भेंट किया। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मान किया गया । खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने कहा अमरजीत सिंह के कार्यकाल की सभी लोग सराहना करते हैं ।इनका व्यक्तित्व और व्यवहार इनके कार्य को आगे बढ़ाते रहे हैं ।सेवा निवृत्ति के बाद कही किताबों की दुनिया में या फिर सामाजिक कार्यों में मन को लगाए इससे बचे हुए समय आराम से खुशियों भरा होगा। परिवार में बच्चों का अपनों का सम्मान के साथ प्यार भी मिलेगा ।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद ने कहा अमरजीत सिंह के सेवा काल का सबसे ज्यादा स्वर्णिम समय अहरौला ब्लॉक को मिला और इनका कार्यकाल एक अधिकारी के रूप में नहीं एक गार्जियन के रूप में रहा । इन्होंने कभी भी ना तो प्रधान को प्रधान समझा ना तो अपने नीचे के कर्मचारियों को कर्मचारी समझा उनके साथ लगातार कंधे से कंधा मिलकर इस परिवार की तरह चलने का काम किया और उन्हें सम्मान देने के साथ उनके सम्मान के लिए लड़ने का काम भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अध्यापक उदय राज यादव और कवी भालचंद्र त्रिपाठी ने किया। एडियो पंचायत अरविंद शर्मा ने कहा अमर जीत सिंह के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला और यह हर मुश्किल काम को बहुत ही आसान तरीके से कर्मचारियों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर लेते थे । इनकी कार्य प्रणाली हम लोगों के लिए मार्गदर्शन बनेगी। इस मौके पर भाजपा नेता चंद्रजीत यादव , मनीष कुमार ,प्रतीक सिंह ,वीरेंद्र यादव, सौरभ भारती, जयराम प्रजापति, एपीओ राहुल सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, वीर बहादुर यादव, पप्पू मौर्य, लालमन ,शैलेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
