
मंदिर में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
जौनपुर ।थाना बरसठी पुलिस ने मंदिर में चेन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, इस गिरोह में 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी और 19,700 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी केअनुसार 20 मई को रायपुर दुर्गा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान एक महिला की चेन चोरी हुई थी। इस मामले में थाना बरसठी पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक संदिग्ध महिला की पहचान की। 27 मई को उसी महिला को दुबारा मंदिर में देखा गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों को पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी रीता गाजीपुर की रहने वाली है जो अपने गिरोह के साथ बोलेरो गाड़ी से अलग-अलग जगहों पर जाकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चोरी की घटनाएं करती थी। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी चोरी के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना बरसठी के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक रामभवन यादव, हरेन्द्र राम, हेड कांस्टेबल कालिका यादव, हरीश यादव, कांस्टेबल रिजवान अली, महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह और संजना सिंह शामिल रहे।

