
एडीएम की कार्यवाही के बाद भी शुरू है अवैध खनन माफिया को पकड़ कर लगाया था 10 लाख का जुर्माना
अवैध खनन की एडीएम ने नाप कराई तो निकले 2 मीटर गहरे गढ्ढे अतीउल्ला नामक माफिया पकड़ा भी गया था
मुजीब खान
शाहजहांपुर । बीते सप्ताह थाना रोजा क्षेत्र के जिंदी नगर में रात के समय छापा डालकर अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार ने अवैध खनन पकड़ा था मौके से खनन माफिया अतीउल्ला को गिरफ्तार भी किया और सुबह जब एडीएम ने अवैध खनन की नाप करवाई तो दो मीटर गहरे गढ्ढे मिले थे जिस पर एडीएम ने खनन करने वाले माफिया पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था और सख्त हिदायत दी थी कि किसी भी खनन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन खनन माफिया मानने वाले नहीं उन्होंने दोबारा से खनन शुरू करवा दिया है रात के समय खनन माफिया सक्रिय दिखाई दे रहे है ।
आपको बताते चले कि एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने खनन माफिया पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एडीएम को सूचना मिली कि अवैध खनन हो रहा है। वे तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिट्टी ले जा रहे दो डंपर पकड़े। खनन माफिया अति उल्ला को गिरफ्तार कर थाने भेजा गया। जांच में पता चला कि माफिया ने बिना किसी परमिशन के दो मीटर गहरा गड्ढा खोद दिया था। एडीएम ने मौके पर गड्ढे की नाप कराई। उन्होंने दोनों डंपरों को सीज कर दिया। माफिया के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई भी की गई।
लेकिन उपरोक्त माफिया द्वारा एडीएम की चेतावनी को ठेंगे पर रखकर खुलेआम फिर से खनन कार्य शुरू करवा दिया गया है शाम होते ही माफिया के वाहन खनन स्थलों की ओर पहले की तरह रवाना होकर रात भर बिना किसी परमिशन के खनन कार्य कर रहे है ।

