
पीयू में प्लेसमेंट ड्राइव: स्टार यूनियन दाई-इचि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने छात्रों को दिया सुनहरा अवसर।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर स्टार यूनियन दाई-इचि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हिस्सा लिया और छात्रों को करियर के सुनहरे अवसर प्रदान किए।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षण और केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में इनक्यूबेशन सेंटर के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्री-प्लेसमेंट टॉक से हुई, जिसमें कंपनी के जोनल हेड (एजेंसी) बिश्वजीत मित्रा, रीजनल एचआर समीर सिंह और एचआर एग्जीक्यूटिव ऋतिक पांडेय ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कंपनी की कार्यप्रणाली, पद की जिम्मेदारियाँ और करियर ग्रोथ की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही, विद्यार्थियों के सवालों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
इसके पश्चात पात्र छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। यह ड्राइव विश्वविद्यालय के सभी संकायों के स्नातक एवं परास्नातक छात्रों के लिए खुली थी, जिससे विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर मिला।
इस अवसर पर केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के सह समन्वयक सुशील कुमार ने कंपनी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
इस कार्यक्रम में डॉ. विशाल यादव, श्याम त्रिपाठी, दिव्यांशु संजय, हरी ओम साहू, आयुष गुप्ता, साक्षी मिश्रा, सौम्य गुप्ता, आशु सिंह और किशन चौहान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह प्लेसमेंट ड्राइव न केवल विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक रही, बल्कि विश्वविद्यालय की इंडस्ट्री कनेक्ट पहल को भी मजबूती प्रदान करने वाली साबित हुई।

