
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुआ “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान” का आयोजन, पंचायत प्रतिनिधियों का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंथ अवैधनाथ सभागार में रविवार को “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान” के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए अहिल्याबाई होल्कर जी के त्याग, समर्पण और प्रशासनिक दूरदर्शिता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर केवल एक महान महिला शासक ही नहीं, बल्कि एक समाज सुधारक और सेवा की प्रतिमूर्ति थीं। उनके कार्य आज भी प्रेरणा देने वाले हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय श्री पुष्पराज सिंह और श्री अजय सिंह, साथ ही मा० विधायकगण रमेश सिंह, रमेश मिश्रा, डॉ. आर. के. पटेल तथा श्री बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ उपस्थित रहे। पूर्व गृह राज्यमंत्री श्री कृपाशंकर सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या ने भी अपने विचार रखे और सम्मेलन की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही, जिससे यह आयोजन जनचेतना और सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। सम्मेलन में वक्ताओं ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने और पंचायत स्तर पर उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
यह आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

