
श्रेयांशी को 30 लाख का पैकेज, विज्ञान संकाय में खुशी की लहर
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के विज्ञान संकाय ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। बायोकेमिस्ट्री विभाग की मेधावी छात्रा श्रेयांशी साहू ने प्रतिष्ठित आकांक्षा हॉस्पिटल एंड आईवीएफ (आनंद हॉस्पिटल की इकाई) में एम्ब्रियोलॉजिस्ट पद पर चयनित होकर विश्वविद्यालय और संकाय दोनों का मान बढ़ाया है।
सत्र 2019-2021 की छात्रा रही श्रेयांशी को 30 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्त किया गया है। वह रिप्रॉडक्शन बायोलॉजी यूनिट में कार्य करेंगी, जहां उनका प्रमुख दायित्व इंटरसाइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन (ICSI), स्पर्म विश्लेषण, श्रेष्ठ स्पर्म का चयन, एम्ब्रियो कल्चर और आधुनिक आईवीएफ तकनीकों से जुड़ा रहेगा।
इस उपलब्धि पर विज्ञान संकाय में उत्साह का माहौल है। संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने श्रेयांशी की इस सफलता को उनकी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम बताया। बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी ऊँचाइयों को छूने की प्रेरणा देगी।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने श्रेयांशी को बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण और शिक्षकों के समर्पण का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा कि यह सिद्ध करता है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता का लोहा मनवा रहे हैं।
इस अवसर पर माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. एस. पी. तिवारी, डॉ. संजीव कुमार मौर्य, डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, डॉ. श्वेता सोनम, डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव तथा डॉ. ईषानी भारती सहित समस्त शिक्षकों ने श्रेयांशी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

