
अहिल्याबाई ने जल, जंगल और जमीन का संरक्षण के साथ न्यायप्रिय शासन की मिसाल पेश : नरेंद्र कश्यप
पिछड़ा वर्ग कल्याण कैबिनेट एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप अहिल्याबाई जयंती पर रहे मौजूद
मुजीब खान
शाहजहांपुर । जनपद के गांधी भवन में पंचायत विभाग द्वारा रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इस दौरान जनपद के सांसद राज्यसभा सांसद विधायक एवं जनपद के ग्राम प्रधान सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री ने रानी अहिल्याबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ किया इस दौरान मुख्य अतिथि ने रानी अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि अहिल्याबाई ने जल, जंगल और जमीन का संरक्षण किया। उन्होंने न्यायप्रिय शासन की मिसाल पेश की। विधवा पुनर्विवाह और अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित कर सामाजिक सुधार किए। प्रभार मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं। मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया और लाड़ली बहना योजना से महिलाएं और युवा स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
अपने प्रभारी मंत्री ने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन में काशी विश्वनाथ से लेकर सोमनाथ तक अनेक मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में उनकी प्रतिमा स्थापित की है। उन्होंने बताया कि रानी अहिल्याबाई ने 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र पर शासन किया। उन्होंने किसानों के लिए सिंचाई हेतु नहरें, तालाब और जलाशय बनवाए। कृषि कर में राहत दी और डाकुओं से किसानों की रक्षा की। किसानों को नई तकनीक से खेती करने का प्रशिक्षण दिलवाया। समाज सुधार और महिला सशक्तिकरण के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए। प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी ने एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान एक प्रस्ताव पास किया कि जो ग्राम प्रधान अपने गांव से ज्यादा से ज्यादा आय अर्जित करके देगा उसको उसका 5 गुना सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए धन दिया जाएगा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इस दूरगामी सोच के चलते शहरों के साथ गांव के विकास को भी पंख लगेंगे अब यह प्रधानों पर है कि वह ज्यादा से ज्यादा आय कैसे अर्जित करेंगे उन्होंने बताया कि सरकार विकास कार्यों के लिए बेहद सजग है शहरी विकास के साथ गांव का विकास कराने को योगी सरकार सजग है।
कार्यक्रम में सांसद अरुण सागर एमएलसी सुधीर गुप्ता विधायक हरिप्रकाश वर्मा सलोना कुशवाह जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी नगर आयुक्त विपिन मिश्रा डीपीआरओ घनश्याम सागर परियोजना निदेशक अवधेश राम सहित अन्य नेतागण एवं अधिकारी मौजूद रहे ।

