Friday, December 19

जौनपुर।एआई की भूमिका और उपयोगों के प्रति किया जागरूक 

एआई की भूमिका और उपयोगों के प्रति किया जागरूक 

पीयू में वेब डेवलेपमेंट पर स्किल डेवलपमेंट सेशन का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में स्थापित आई ट्रिपल ई (IEEE) स्टूडेंट ब्रांच द्वारा वेब डेवलेपमेंट पर एक दिवसीय स्किल डेवलपमेंट सेशन का आयोजन रविवार को किया गया। यह स्टूडेंट ब्रांच विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन में अप्रैल 2025 में स्थापित की गई थी। इसका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक तकनीकी मंच से जोड़ते हुए उनके तकनीकी और व्यावसायिक कौशल का विकास करना है।

कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा और संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल की देखरेख में हुआ। ब्रांच काउंसलर की भूमिका डॉ. दिव्येंदु मिश्र निभा रहे हैं। इस सेशन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वेब डेवलेपमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका और उसके उपयोगों के प्रति जागरूक करना था।

सेशन में विषय विशेषज्ञ और आई ट्रिपल ई ब्रांच चेयर आदित्य तिवारी ने वेब डेवलेपमेंट की बारीकियों, तकनीकी टूल्स तथा AI एकीकरण की आधुनिक विधियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग के महत्व और इंडस्ट्री डिमांड के अनुरूप कौशल विकसित करने के सुझाव दिए।

कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभाग की छात्रा ऋचा यादव ने किया। इस अवसर पर सृजन श्रीवास्तव, वैभव भारती, अमन सिंह, शिवेन्द्र चौधरी, अविरल, अभिषेक कुमार समेत बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता ने विश्वविद्यालय में तकनीकी शिक्षा के प्रति छात्रों की उत्सुकता को एक नई दिशा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *