Monday, December 15

आजमगढ़।अपने प्रांतीय नेता को शिक्षा मित्रों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि 

अपने प्रांतीय नेता को शिक्षा मित्रों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमियक शिक्षा मित्र संघ के संस्थापक सदस्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष, उपमहामंत्री रमेश चन्द्र मिश्र का असामयिक निधन हो गया। श्री मिश्र के असामयिक निधन से शिक्षा मित्र मर्माहत है । उन्होंने ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। शिक्षा मित्रों ने रमेश चंद्र मिश्र की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कुंवर सिंह उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । शिक्षा मित्रों ने श्री मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

   शोक सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि मिश्रा जी ने अपना पूरा जीवन शिक्षा मित्र हित में समर्पित कर दिया। उनके संघर्षों के बदौलत शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है। मिश्रा जी यादें सदैव शिक्षा मित्रों के दिलों शेष रहेंगी। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होकर लड़ने की जरूरत है।

  प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव,जिलाध्यक्ष रीता सिंह(महिला प्रकोष्ठ),जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव , राजेश यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की एक एक शिक्षा मित्रों को शिक्षक का सम्मान दिलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

    श्रद्धांजलि सभा में संगठन मंत्री अशोक कुमार यादव, राजेश यादव,ब्लॉक अध्यक्ष सठियांव रामनगिना विश्वकर्मा , रंजू सिंह दुष्यंत यादव,रामकमल चौहान, बाबूलाल यादव,विकास कुमार, संतोष यादव, रणबहादुर,रविंद कुमार, उत्कर्ष सिंह,रंजू सिंह , आदित्य यादव सहित दर्जनों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *