
आज से नौतपा 25 मई 2025 से शुरु
उपेन्द्र पांडेय
आजमगढ़।आज से नौतपा शुरू हो गया है आईए जानते हैं ज्योतिषाचार्य भूपेंद्रानंद महाराज ने नौतपा को लेकर बहुत बड़ी जानकारी दिया। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है इस समय सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होते हैं, जिससे गर्मी का असर बहुत बढ जाता है । धार्मिक दृष्टि से इसका समय 15 दिन का होता है। शुरुआती 9दिनो में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण इसे नौतपा कहा जाता है। इस साल नौतपा 8जून तक रहेगा , नौ दिन सूरज जितना प्रचंड होगा, बारिश उतनी ज्यादा होगी । जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि इस वर्ष तूफान बारिश ओले ,भूकम्प आदि पडने के प्रबल सम्भावना है , ठीक 25 मई से 8जून तक सतर्क रहने की आवश्यकता है , इसमे जन हानि और दुर्घटना ,बारिश और तूफान से दिक्कत होगी।राजधानी से शुरुआत अतः मौसम और धूप से बचे , नदी मे स्नान से बचे खतरा ,जून में किसी बडे नेता को गम्भीर बिमारी होने के संकेत ।
ज्योतिष भूपेन्द्रानन्द महाराज ( गुरु जी)

