Sunday, December 14

हरदोई । नवागत डीएम अनुनय झा ने ग्रहण किया कार्यभार जनहित को बताया प्राथमिकता

हरदोई । नवागत डीएम अनुनय झा ने ग्रहण किया कार्यभार जनहित को बताया प्राथमिकता ।

मुजीब खान

हरदोई । शासन स्तर से स्थानांतरित होकर आए नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज कोषागार कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया । उन्हें वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. अनुराग द्विवेदी ने कार्यभार सौंपा । इस मौके पर उन्होंने जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों से विभिन्न विकास योजनाओं और समस्याओं पर चर्चा की ।

कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को पारदर्शिता और गति के साथ आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने कहा कि प्रशासन मीडिया के सहयोग से जनकल्याण के कार्यों को और अधिक प्रभावशाली बनाएगा । उन्होंने आने वाले दिनों में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों को शीर्ष प्राथमिकता बताया । अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कदम उठाने, बिजली व्यवस्था सुधारने और जनसुनवाई को मजबूत करने की बात भी कही । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी विरा प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *