Wednesday, December 17

बदायूँ।तेज आंधी तूफान ने बदायूं में मचाया तांडव मेंथा फैक्ट्री में लगी भीषण आग खिड़की दरवाजे तोड़ कर भागे लोग

तेज आंधी तूफान ने बदायूं में मचाया तांडव मेंथा फैक्ट्री में लगी भीषण आग खिड़की दरवाजे तोड़ कर भागे लोग

अग्निकांड के समय 250 लोगो मौजूद थे फैक्ट्री में रात भर होते थे तेज धमाके ,डीएम बोले सभी सुरक्षित

बदायूं ।जनपद में बीती देर शाम एक बड़ा अग्निकांड हो गया जिसका कारण तेज आंधी तूफान रहा अग्निकांड उझानी कस्बे के बाहर स्थित भारत मिंट ऑयल फैक्ट्री में हुआ फैक्ट्री में आग लगते ही जोरदार विस्फोट हुए, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं करीब 4 किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था। भीषण आग के कारण फैक्ट्री में रखे सिलेंडर भी फटने की भी आवाजें देर रात तक सुनाई देती रही। मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी के अनुसार हादसे के वक्त फैक्ट्री के भीतर करीब 250 लोग काम कर रहे थे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया आग बुझाने में दमकल की 5 गाड़ियां लगीं हुई है।

भीषण अग्निकांड में फंसे लोगों ने अपनी अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों और दीवारों से कूदकर बाहर भागना शुरू कर दिया हालांकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस भीषण अग्निकांड में कई कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर नहीं निकल सके और मलबे व आग की चपेट में आ गए जब की जनपद के जिला अधिकारी द्वारा इस बात का खंडन किया और किसी के भी हताहत होने से साफ इनकार किया अब स्थित आग बुझने के बाद साफ होगे घटनास्थल पर एंबुलेंस की कतार लग गई आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।

बदायूं के जिलाधिकारी ने हादसे में किसी की मौत या गंभीर जनहानि से इनकार किया है। उनका कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं और अभी तक कोई शव या बर्न केस अस्पताल नहीं पहुंचा है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो कई लोग फैक्ट्री के अंदर दबे थे। हादसे के समय एक ट्रक हाइड्रोजन सिलेंडर लेकर फैक्ट्री परिसर में मौजूद था। ट्रक चालक राजकुमार ने बताया कि फैक्ट्री के भीतर अभी भी करीब 70 किलो हाइड्रोजन गैस मौजूद है, जो अगर आग की चपेट में आई, तो तबाही की और बड़ी आशंका हो सकती है।

एहियातन गांव खाली कराया गया, कई जिलों सेएंबुलेंस और दमकल बुलाई गई प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए फैक्ट्री के पास स्थित कूड़ा नरसिंहपुर गांव को पूरी तरह खाली करा लिया। जहरीली गैस के रिसाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने गांव को खाली कराया है गांव की आबादी तकरीबन 900 है। ये लोग उझानी, संजरपुर, हजरतगंज चले गए हैं। इन्हें बारातघर, ग्राम सचिवालय और धर्मशाला और मंदिर में ठहराया गया है। बदायूं के साथ-साथ आस-पास के जिलों से एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचाई गई। घटना के कई घंटे बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग घायल हुए या मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *