
नगरा थाने में लावारिस पड़ी वाहनों की नीलामी 29 मई को
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय थाना की चालानी पड़ी पुरानी गाड़ियों आपरेशन क्लिन के तहत वाहन स्वामियों को उचित कागजात पर सिपुर्दगी व निलामी की तिथि 29 मई को 10 बजे किया जाएगा। सम्बन्धितों को जन सूचना करते हुए थानाध्यक्ष कौशल पाठक ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नगरा थाना में लावारिस पड़ी 22 वाहनों की सुची की कापी सूचना पट्ट पर चस्पा किया गया है। वाहन स्वामी सूची में वर्णित वाहनों को एक सप्ताह के अन्दर मिलानकर अपने वाहन के मूल दस्तावेज आधार कार्ड आदि लेकर वाहन को नियमानुसार छोड़वा सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में शासन के मन्शानुरुप एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में आपरेशन क्लिन के तहत थाना परिसर में जीर्ण-शीर्ण हो रही 22 वाहनों की निलामी उपरोक्त तिथि को थाना परिसर में करायी जाएगी। अगर इससे वाहन स्वामियों बंचित होने की स्थिति में जिम्मेदारी स्वयं की होगी।

