Wednesday, December 17

जौनपुर।चिकित्सा, स्वचालित वाहन के क्षेत्र में नई तकनीक होगी विकसितः डॉ. सविनय नागेन्द्र

चिकित्सा, स्वचालित वाहन के क्षेत्र में नई तकनीक होगी विकसितः डॉ. सविनय नागेन्द्र

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में कंप्यूटर दृष्टि के क्षेत्र पर व्याख्यान का आयोजन

जौनपुर। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कंप्यूटर दृष्टि (कंप्यूटर विज़न) के क्षेत्र में एक उच्च स्तरीय आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस व्याख्यान का विषय ” डाउनस्ट्रीम कार्यों के लिए बड़े आधारभूत विजन मॉडल्स की शून्य-प्रशिक्षण विभाजन क्षमताओं का कुशलतापूर्वक उपयोग विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए” था। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. सविनय नागेन्द्र, अनुसंधान वैज्ञानिक, मेटा, कैलिफोर्निया, अमेरिका से आमंत्रित थे।

डॉ. नागेन्द्र ने कहा कि कैसे बड़े विजन मॉडल्स बिना किसी विशेष प्रशिक्षण आँकड़ों के नई छवियों को समझने और उनका विभाजन करने में सक्षम होते हैं। उन्होंने इन क्षमताओं के प्रभावी उपयोग पर भी विस्तार से प्रकाश डाला, जैसे चिकित्सा छवि विश्लेषण, स्मार्ट निगरानी प्रणालियाँ और स्वचालित वाहन आदि क्षेत्रों में इनका अनुप्रयोग। उन्होंने यह भी समझाया कि शून्य-प्रयास तकनीकें भविष्य में मशीन दृष्टि प्रणाली को अधिक लचीला और कुशल बना सकती हैं।

इस कार्यक्रम के संयोजक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश रहे, जबकि संचालन डॉ. ज्योति प्रशांत सिंह ने किया। कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा सहित इलेक्ट्रॉनिक्स तथा कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभागों के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

यह व्याख्यान तकनीकी ज्ञान के अद्यतन और शोध के नए आयामों को समझने हेतु अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *