Sunday, December 21

बलिया।पंकज लाल बनें टीएससीटी के नगरा ब्लाक संयोजक व राहुल तिवारी को ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई

पंकज लाल बनें टीएससीटी के नगरा ब्लाक संयोजक व राहुल तिवारी को ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।

 संजीव सिंह बलिया नगरा।टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की जिला कार्यकारिणी ने शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन और तकनीकी सहयोग के उद्देश्य से नगरा ब्लाक इकाई का का गठन किया है। जिला संयोजक सतीश सिंह ने सोमवार को बताया कि नगरा ब्लाक में पंकज लाल को ब्लाक संयोजक, राहुल तिवारी ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक

की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर पासवान ने उम्मीद जतायी कि ब्लाक के पदाधिकारी टीएससीटी की योजनाओं को शिक्षकों व कर्मचारियों तक पहुंचाएंगे और उनकी सहायता करेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, मंडल पासवर्ड रीसेट प्रभारी संजय कन्नौजिया, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, जिला सह संयोजक संजीव मौर्य, अंजनी मिश्र, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार, सीताराम पांडे, राजेश प्रसाद, लालजी यादव, अब्दुल अंसारी, कंचन सिंह, विजय राय, दिनेश वर्मा व चन्द्रमा सिंह चौहान ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *