कोचिंग पढ़ने जा रहे पांच वर्षीय बालक की बाइक की टक्कर से मौत
आजमगढ़ ।जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार में सोमवार को दिन में लगभग 4:00 बजे कोचिंग पढ़ने जा रहे पांच वर्षीय बालक प्रशांत यादव पुत्र अनिल यादव को बाइक के धक्के से गंभीर चोट लग गई। अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चला रहे युवक को मौके से पकड़ लिया और शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।इस बाबत जीयनपुर कोतवाली में एनपुर ग्राम निवासी दूधनाथ यादव ने तहरीर देकर बताया कि मेरी मां दूधिया देवी मेरे 5 वर्षीय बालक प्रशांत यादव को अंजान शहीद बाजार में कोचिंग पर छोड़ने जा रही थी। छतरपुर मोड़ के पास बाइक सवार रिशांत यादव निवासी बेरमा कोतवाली जीयनपुर ने मेरे बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मेरे बच्चे को तत्काल सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार रिशांत यादव को पकड़ लिया। पंचनामा बनाकर शव कों पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
