
थाना तिलहर के पक्का कटरा निवासी अशोक कुमार की पत्नी सविता का घर में सूटकेस में मिला शव
मुजीब खान
शाहजहांपुर ।जनपद के थाना तिलहर में आज दोपहर बाद एक मोहल्ला पक्का कटरा में एक महिला का शव उसके घर में रखे सूटकेस से बरामद होने से हड़कंप मच गया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ला पक्का कटरा में अशोक कुमार के घर से लाल रंग के सूटकेस में उनकी पत्नी सविता का शव बरामद किया है । शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच बताया जाता है कि महिला की सुसाइड करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस से शव बरामद किया है । पुलिस ने सूटकेस कब्जे में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

