
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र सिंह, क्षेत्र की जर्जर सड़कों के चौड़ीकरण की मांग की।
जौनपुर।पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह (विधानसभा-जफराबाद) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंट कर अपने क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि दो अत्यधिक आवागमन वाले ग्रामीण मार्गों का जल्द से जल्द चौड़ीकरण व उच्चीकरण कराया जाए।
ज्ञापन में डॉ. सिंह ने बताया कि जफराबाद क्षेत्र के ग्रामीणों को वर्षों से खराब सड़कों के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर जलालपुर मीडियापुर मार्ग (प्रधानपुर से कुर्सियां होते हुए इटाएं तक) और त्रिलोचन महादेव से सिटाम सराय तक नहर पटरी मार्ग (कुर्सियां के रास्ते) पर आवागमन अत्यधिक है, लेकिन सड़कें जर्जर अवस्था में हैं।उन्होंने कहा कि यदि इन दोनों सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए, तो क्षेत्र की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया। बता दें कि इस बार चुनाव में सपा सुभासपा के प्रत्याशी , पूर्व मंत्री रहे जगदीश नारायण राय ने डॉ हरेंद्र सिंह को हराकर विधायक चुने गए हैं । लेकिन डॉक्टर हरेंद्र सिंह लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं।

