
पतरातू गांव में देवी मंडप की प्राण-प्रतिष्ठा एवं अखंड हरि कीर्तन समारोह में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत
विनीत कुमार रांची ( झारखंड)।चान्हो प्रखंड के पतरातू गांव में बुधवार को तीन दिवसीय भव्य देवी मंडप प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सह अखंड हरि कीर्तन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया गया। इस शुभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुदर्शन भगत विशेष रूप से उपस्थित हुए और मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री भगत ने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को इस सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हैं।इस मौके पर उनके साथ नागेश्वर महतो, पूर्व सांसद प्रतिनिधि कैलाश प्रसाद गुप्ता, भाजपा मंडल प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो, प्रयाग महतो, सुरेंद्र महतो, गुड्डू साहू, अमरनाथ महतो, संतोष महतो, गंगासागर महतो, हरिश्चंद्र महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कीर्तन मंडली द्वारा लगातार हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। गांव में आयोजित यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का केंद्र बना रहा। ग्रामवासियों ने श्री भगत और अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

