
शाहगंज में पुलिस मुठभेड़ के बाद गो-तस्कर घायल, महिला समेत दो गिरफ्तार
जौनपुर।जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक तस्कर सादाब गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। सादाब की निशानदेही पर उसकी सहयोगी रूबाना को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के पास से करीब 120 किलो गोवंशीय मांस, एक तमंचा, कारतूस, धारदार हथियार, तराजू-बाट, मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत शाहगंज पुलिस टीम बुधवार देर रात जमदानीपुर-दीदारगंज बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पीछा करने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और चालक खेतों की ओर भाग निकला। पीछा कर रही पुलिस टीम पर आरोपी ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया।
पूछताछ में घायल तस्कर ने खुद को सादाब निवासी भरौली बताया और कबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंश पकड़कर काटता है और मांस बेचता है। उसने बताया कि उसकी पत्नी रूबाना समेत अन्य लोग जमदानीपुर स्थित घर में एक बछड़े को काटकर मांस पैक कर रहे हैं।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस, करीब 70 किलो मांस बरामद किया, जबकि रूबाना के घर से 50 किलो मांस, चाकू, गड़ासा, तराजू-बाट और अन्य सामग्री बरामद की गई। दोनों आरोपियों पर गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

