
सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित: झारखंड पब्लिक स्कूल, मोहन नगर डकरा का शत-प्रतिशत रिजल्ट
विनीत कुमार ।रांची (झारखंड)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में झारखंड पब्लिक स्कूल, मोहन नगर डकरा ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित कर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय से कुल 69 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें सभी छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की।

विद्यालय के टॉपर राजकुमार महतो रहे, जिन्होंने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। राधा कुमारी साहू ने 76.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सीमा कुमारी ने 75.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा और कंचन कुमारी ने 70.04 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण कोयलांचल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

