Monday, December 15

जौनपुर।विलंब शुल्क वापस लो, वरना होगा उग्र आंदोलन: दिनेश तिवारी

विलंब शुल्क वापस लो, वरना होगा उग्र आंदोलन: दिनेश तिवारी

प्रबंधक महासंघ ने दी विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी, बीएड छात्रों के हक में खुला मोर्चा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में है। बीएड परीक्षा फॉर्म में ₹500 विलंब शुल्क लगाए जाने को लेकर स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रबंधकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए दो प्रमुख मांगें रखीं— परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए और ₹500 का विलंब शुल्क तत्काल हटाया जाए।

डॉ. तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “विश्वविद्यालय का यह निर्णय छात्रों के आर्थिक शोषण जैसा है। सीमित तिथि में पोर्टल खोलना और फिर भारी विलंब शुल्क थोपना किसी भी दृष्टिकोण से न्यायसंगत नहीं है। यदि छात्रों से यह अवैध वसूली नहीं रोकी गई, तो प्रबंधक महासंघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो महासंघ परीक्षा का बहिष्कार करने से भी पीछे नहीं हटेगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

प्रबंधक महासंघ की इस चेतावनी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन दबाव में आता दिखाई दे रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

प्रबंधकों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे और छात्रों के हितों के लिए हरसंभव संघर्ष करेंगे। बैठक में अशोक दुबे, संजय यादव, प्रबुद्धनाथ सिंह, एस.के. मौर्य सहित कई कॉलेजों के प्रबंधक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया कि यदि मनमाना रवैया नहीं बदला गया, तो यह आंदोलन विश्वविद्यालय में उथल-पुथल ला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *