
रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती झारखंड पब्लिक स्कूल, मोहन नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
विनीत कुमार ,रांची (झारखंड)।झारखंड पब्लिक स्कूल, मोहन नगर में शनिवार को महान कवि, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मनोज यादव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी टैगोर के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा भाषण, कविता पाठ और टैगोर जी को समर्पित स्लोगन प्रस्तुत किए गए।
भाषण देने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 10 की नरगिस परवीन, कक्षा 9 की अश्विनी कुमारी, लक्ष्मी भोक्ता, कुणाल पांडे, कक्षा 8 की ज्वाला कुमारी, शालिनी कुमारी, कक्षा 7 की सिमरन कुमारी तथा कक्षा 6 की आयशा परवीन और जानवी कुमारी शामिल रहीं। इन छात्रों ने टैगोर जी के जीवन, कृतित्व और उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों की अहम भूमिका रही। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को टैगोर जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का सन्देश दिया।

