जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं ,एक दिवसीय पर्यटन नीति शिविर का हुआ आयोजन
राजेश आजाद
देवरिया। जनपद में उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के प्रचार प्रसार एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक दिवसीय पर्यटन नीति शिविर का आयोजन बृहस्पतिवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में में किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने निवेशकों से पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देवरिया जनपद प्राकृतिक,सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से समृद्ध है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यटन विभाग की ओर से जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
होटल, रिसोर्ट, एडवेंचर स्पोर्ट्स, होमस्टे तथा अन्य पर्यटन इकाइयों की स्थापना करने वाले उद्यमियों को उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त अरुण कुमार राय ने पर्यटन नीति के पहलुओं की जानकारी दी।
इसके अलावा जीएसटी, जिला उद्योग केंद्र तथा पर्यटन सूचना विभाग के अधिकारियों ने भी पर्यटन इकाइयों की स्थापना, पंजीकरण, अनुदान प्रक्रिया और नीति के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी।शिविर में स्थानीय उद्यमियों, व्यापारियों एवं संभावित निवेशकों की भागीदारी रही।

