
हेलिकॉप्टर हादसा, छह की मौत, एक गंभीर घायल
(आशुतोष शर्मा) उत्तरकाशी।उत्तराखंड में एक बड़ा हवाई हादसा हो गया।उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है
दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर ‘एयरोट्रांस’ कंपनी का था, जिसने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद, सुबह करीब 8:45 बजे गंगनानी क्षेत्र में यह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, मेडिकल टीम और आपदा प्रबंधन बल मौके पर पहुंच गए। तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

