
6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले 65 वर्षीय बुजुर्ग योगेंद्र दास गिरफ्तार बोला खेत में ले जाकर किया था दुष्कर्म
मुजीब खान
शाहजहांपुर/ विगत दो दिन पूर्व जनपद के थाना मदनापुर क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह में अपने परिवार के साथ आई 6 वर्षीय मासूम बच्ची के रेप के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने गांव के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग योगेंद्र दास को गिरफ्तार किया है जिसने बच्ची के साथ की है हैवानियत को स्वीकार किया है ।
घटना दो दिन पहले की है। बच्ची शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रही थी। वह शौच के लिए गई, तभी आरोपी योगेंद्र दास ने उसका मुंह दबाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद बच्ची लहूलुहान हालत में लौटी और बेहोश हो गई। परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। एसपी राजेश द्विवेदी खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जब अधिकारी बच्ची से पूछताछ करने गए, तो वह सिर्फ ‘बाबा-बाबा’ कह रही थी। इस पर गांव में पुलिस ने पूछताछ की तो गांव का निवासी बुजुर्ग योगेंद्र दास फरार था पुलिस ने शक के आधार पर बुजुर्ग की तलाश की तो वह पुलिस के हाथ चढ़ गया आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही बच्ची को हवस का शिकार बनाया है ।

