
ट्यूशन के बहाने घर बुलाकर दिखाता था अश्लील वीडियो फेल करने की धमकी देकर ट्यूटर करता था ब्लैक मेल
मुजीब खान
शाहजहांपुर/ जनपद में एक कलयुगी टीचर जिसने गुरु और शिष्या के रिश्ते को कलंकित किया है का मामला थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र से सामने आया यहां एक स्कूल टीचर अपने ही स्कूल की शिष्या को ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर बुलाकर उसे मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था और बाद में उसे शिकायत करने पर फेल कर देने की धमकी देकर उसे खामोश रहने को ब्लैक मेल करता था पुलिस ने शिकायत पर दीपक वर्मा नामक आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त मामले में जनपद के थाना रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि उनकी सात वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा है। वह मोहल्ले में दीपक वर्मा के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत चार मई को शाम पांच बजे ट्यूटर छात्रा को अपने घर बुलाकर ले गया। आरोप है कि ट्यूटर ने छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। टीचर ने छात्रा से कहा कि परिवार वालों को बताया तो फेल हो जाएगी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने टीचर की हरकतों की बात अपने परिवार वालों को बतायी। फतेहपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया आरोपी ट्यूटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी ट्यूटर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

