Thursday, December 18

बलिया।”सीमा पार आतंक का समूल नाश: भारत का ऑपरेशन सिंदूर बना आतंक के लिए काल”

“सीमा पार आतंक का समूल नाश: भारत का ऑपरेशन सिंदूर बना आतंक के लिए काल”

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर । 7 मई 2025 को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी निर्णायक नीति को अमल में लाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक की। यह अभियान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप किया गया, जिसमें 26 मासूम पर्यटक मारे गए थे।

भारतीय वायुसेना के राफेल और सुखोई जेट्स ने सटीक बमबारी करते हुए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुल 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। सबसे अहम बात यह रही कि हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया — केवल आतंकी अड्डों पर हमला हुआ। मिशन में ‘88’ नामक एक अत्याधुनिक आतंक नियंत्रण केंद्र भी नष्ट किया गया, जिसे ISI और पाकिस्तानी सेना का कवर प्राप्त था।

भारत सरकार ने इस अभियान को ‘संदेश स्पष्ट करने वाली कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि भविष्य में किसी भी आतंकी गतिविधि का जवाब इसी तरह से दिया जाएगा। पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयम और संवाद की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *