Friday, December 19

शाहजहांपुर।गरीब कन्या की शादी में मदद को आगे आई सहयोग संस्था 

गरीब कन्या की शादी में मदद को आगे आई सहयोग संस्था 

मुजीब खान

शाहजहांपुर/ जनपद की समाज सेवी सहयोग संस्था के पदाधिकारियो ने एक जरूरतमंद कन्या की शादी में मदद को हाथ बढ़ाते हुए मेज कुर्सी ब नगद धनराशि उपलब्ध कराई । संस्था की पदाधिकारी शमा जैदी ब तराना जमाल ने कहा कि हमारी संस्था जनपद में सभी प्रकार के समाज सेवा के कार्य कर रही है , और जो भी व्यक्ति संस्था तक अपनी बात पहुंचाता है ,उसको जो भी संभव मदद होती है ,वह मदद अवश्य की जाती है । संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान , ब शाहनवाज खा एडवोकेट ने कहा कि इस सत्र की हमारी पौधा रोपण मुहिम शुरू हो चुकी है , लेकिन इसके साथ-साथ समाज सेवा के अन्य सभी कार्य भी चलते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *