Saturday, December 20

जौनपुर।भारतीय सेना को धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने किया सैल्यूट ।

भारतीय सेना को धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने किया सैल्यूट ।

जौनपुर । भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानो पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक का स्वागत करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि हमारी बहादुर फौज ने ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक कर के आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया है , ये मुल्क के लिए गर्व और इत्मिनान का सबब है। हम सभी देशवासी इस कामयाबी पर हूकूमत और भारतीय सेना को दिल से मुबारकबाद पेश करते हैं , इसके लिए हम भारतीय सेना को सैल्यूट करते है ।

मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि यह ज़रूरी था कि पाकिस्तान की नापाक साज़िशों का मुँह तोड़ जवाब दिया जाए, और हमारी जाबांज़ फौज ने यह काम बहुत ही बेहतरीन अंदाज़ में अंजाम दिया है । इससे न सिर्फ़ दुश्मन के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि मुल्क भर के लोगों का सर भी फ़ख़्र से बुलंद हो गया है ।

उन्होंने कहाकि हुकूमत इस बात का एहसास रखती है कि आवाम ने हर मुश्किल वक़्त में फौज का साथ दिया है, और इस बार भी उन्होंने हिम्मत और इत्मिनान का मुज़ाहिरा किया है , यह हमारी क़ौमी यकजेहती और बहादुरी की ज़िंदा मिसाल है ।

हम अपने मुल्क के उन बहादुर जांबाज़ों को भी सलाम करते हैं जिन्होंने वतन की इज़्ज़त और हिफ़ाज़त के लिए अपनी जान दी है। जिनकी क़ुर्बानियों के नतीजे में आज सारी दुनिया में हमारा मुल्क आज़ादी और सलामती का प्रतीक बना हुआ है। दुनिया हमारे मुल्क को इज़्ज़त की नज़र से देखती है , उनकी क़ुर्बानियाँ हमेशा याद रखी जाएँगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *