
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अग्नि पीड़ित परिवार का किया सहयोग
लालगंज (आजमगढ़ )। लालगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह ने सिधौना ग्राम निवासी अजय राम के घर जाकर उनको और उनके पूरे परिवार को सांत्वना दिए।
मेहनाजपुर थाना के सिधौना ग्राम निवासी अजय राम का घर में 24 अप्रैल को आग लग गयी। घर में रा सामान जलकर राख हो गया। अजय राम की पुत्री का विवाह भी 30 मई को है। पीड़ित परिवार दाने दाने को मोहताज है।
रविवार को लालगंज के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह पीड़ित के घर जाकर परिवार के आवास पर जाकर आर्थिक सहयोग किया और शांतवना दी। प्रमुख ने लालगंज के खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ,लेखपाल ,सेक्रेटरी प्रधान को फोन करके कैटल सेट बनवाने को कहा। समाजसेवी वैभव सिंह हैप्पी इन्होंने पीड़ित परिवार का सहयोग किया ।
इस मौके पर गगन सिंह, राम प्रसाद मिश्रा ,अनुज सिंह , आरिफ अहमद, बबलू सिंह , डॉ रुस्तम अंसारी, श्याम विश्वकर्मा, शाहबाज अंसारी, आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
