
इंटरमीडिएट (यू पी बोर्ड परीक्षा)में मेधावियों को किया गया सम्मानित
आजमगढ़।अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा आजमगढ़ द्वारा आयोजित मुस्कान भारती जो इंटरमीडिएट परीक्षा में आजमगढ़ जनपद में चौथी रैंक लाई है और आर्या यादव जो हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में तीसरी रैंक लाई है उसके सम्मान में उसके घर जाकर सम्मानित किया गया ।संगठन के जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा कि दबे कुचले समाज में पैदा इन बच्चियों ने जो अपना स्थान बनाई हैं ।उसे सम्मानित करके हम सब सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। जिला मंत्री राम अवध राम ने कहा कि ये प्रतिभाएं समाज के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत का काम करेंगी।
विजय प्रताप ने कहा कि इन बच्चियों ने मेहनत और परिश्रम के बल पर अपने विद्यालय ,क्षेत्र की जनता और जिले का नाम और रोशन किया है ।इस अवसर पर शर्मिला शाहपुर ,ओमकार प्रजापति भरौली और चन्द्र प्रकाश रविंद्र यादव, सुनील जायसवाल, महेंद्र मदुल ,अशोक यादव कोयलसा ,विजय प्रताप बुढ़नपुरी , उदयराज यादव प्रबंधक नरेंद्र देव यादव ,दीनानाथ, कृष्ण मोहन, हेमचंद ,कृपा शंकर प्रधान अध्यापक अजय यादव, वर्मा राधेश्याम नवमी यादव आदि लोग उपस्थित रहे संचालन घनश्याम यादव ने किया।
