Friday, December 19

बलिया।70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए लगा आयुष्मान कैम्प, 62 लाभार्थियों को मिला 5 लाख तक इलाज का सुरक्षा कवच

70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए लगा आयुष्मान कैम्प, 62 लाभार्थियों को मिला 5 लाख तक इलाज का सुरक्षा कवच

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। शनिवार को आयोजित इस शिविर में करीब 62 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यह शिविर जिला संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल के निवास स्थान पर आयोजित किया गया था। शिविर के ऑपरेटर अमरबहादुर सिंह ने जानकारी दी कि यह विशेष शिविर शनिवार को लगाया गया, लेकिन इच्छुक लोग किसी भी कार्यदिवस पर आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें आर्थिक तंगी के बिना इलाज मिल सके। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *