Sunday, December 14

हरदोई में लेखपालों का बड़ा खेल आंगनबाड़ी भर्ती में लगाई सेंध डीएम ने किया 18 लेखपालों को निलंबित

हरदोई में लेखपालों का बड़ा खेल आंगनबाड़ी भर्ती में लगाई सेंध डीएम ने किया 18 लेखपालों को निलंबित

मुजीब खान

हरदोई / प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई आंगनबाड़ी भर्ती को पूरी पारदर्शिता के साथ किए जाने के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए यहां के लेखपालों ने आय जाती निवास प्रमाणपत्रों में भारी फर्जीवाड़ा करते हुए आंगनबाड़ी भर्ती की पारदर्शिता को सेंध लगाने का कार्य किया शिकायत पर डीएम की जांच में भारी फर्जीवाड़ा जब खुला तो डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए 18 दोषी पाए गए लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मामले की गहराई से जांच करें और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाएं।

शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने भर्ती प्रक्रिया की जांच कराई थी। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कई उम्मीदवारों ने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया था। इन फर्जी प्रमाणपत्रों को संबंधित लेखपालों द्वारा बिना किसी सही जांच के मंजूरी दे दी गई थी। लेखपालों की इस लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते गलत तरीके से चयन हुआ, जिससे वास्तविक पात्र उम्मीदवारों के अधिकारों का हनन हुआ। जांच में यह भी पाया गया कि एक महिला अभ्यर्थी की संपत्ति अधिक होने के बावजूद लेखपाल ने जानबूझकर उसे कम दिखाया और आय प्रमाणपत्र जारी कर दिया। शिकायत सही साबित होने पर एसडीएम बिलग्राम संबंधित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी ने 21 फर्जी प्रमाणपत्रों को रद्द करते हुए उन पर आधारित सभी नियुक्तियों को निरस्त कर दिया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *