
34 दिन बाद पकड़ा गया रेलवे ट्रैक पर पूर्णागिरी से लौट रही किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला चंद्रकेश
मुजीब खान
बरेली / विगत 27 मार्च को सिटी रेलवे स्टेशन पर 14 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आखिर 34 दिन बाद पुलिस के हाथ लग ही गया गहन पड़ताल सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बरेली जीआरपी पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी की पहचान चंद्रकेश पुत्र सोमपाल के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज का निवासी है। इस घटना का एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म अलावा चेन लूटने की बात कबूल की है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि कुछ समय से वह टनकपुर में रह रहा है। 27 मार्च को टनकपुर-बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेन में वह भी बरेली सिटी तक आया था। इसके बाद एटा की किशोरी के परिवार के साथ वह भी रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस में सवार हुआ था।
आपको बता दे कि उपरोक्त घटना विगत 27 मार्च को उस समय हुई जब एटा के एक मोहल्ले की किशोरी 27 मार्च को परिवार के साथ पूर्णागिरि से लौट रही थी। बरेली सिटी आने के बाद इन लोगों को रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस से कासगंज जाना था। बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस रात 8:30 बजे के बाद आई तो यह सभी लोग प्लेटफार्म नंबर तीन से ट्रेन में चढ़ गए। कोच में जाने के बाद पता लगा कि वह स्लीपर के स्थान पर एसी कोच में आ गए हैं। गलत कोच में आने के बाद यह सभी लोग उतर गए, इसी दौरान ट्रेन चल दी और किशोरी कोच में ही रह गई थी।
परिवार वालों ने तलाश की तो काफी देर के बाद वह मढ़ीनाथ के आउटर की ओर बदहवास स्थिति में मिली। उसने बताया कि ट्रेन से उतरते ही उसको एक लाल शर्ट पहने व्यक्ति ने दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी को रात में ही भर्ती कराया गया। जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस की कई टीमें भी आरोपी की तलाश में जुट गईं जीआरपी द्वारा सैकडो सीसीटीवी फुटेज के साथ अन्य स्थानों पर जांच के बाद आज सुराग मिले जिसके आधार पर अभियुक्त चंद्रकेश को गिरफ्तार किया आरोपी ने स्वीकार किया उसने ही किशोरी को हवस का शिकार बनाया और उसके गले में पहनी हुई चेन भी उसी ने छीनी थी ।

