
भदोही।जल निगम के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,उपेक्षा का आरोप
शरद बिंद/भदोही
वहिदा नगर ,भदोही। ज्ञानपुर विधानसभा के डीघ ब्लाक अंतर्गत दरवांसी बिन्द बस्ती के लोगों का ग़ुस्सा सोमवार को सुबह उस समय जलनिगम के खिलाफ प्रदर्शन में तब्दील हुआ जब इंटरलॉकिंग सड़क पर आवागमन जोखिम उठाने पर विवश कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि नवागत डीएम साहब समस्या के निस्तारण में तेजी नहीं दिखाया तो बिन्दु बस्ती वासी वृहद प्रदर्शन को बाध्य होकर विभागीय खेल भी उजागर करेंगे। युवा समाजसेवी सुशील सिंह ने नाराजगी जाहिर किया कि एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार हर घर जल जीवन मिशन योजना पारदर्शिता युक्त पहुंचाने में एड़ी-चोटी का प्रयास कर रही हैं लेकिन विभाग से संबंधित ठेकेदार योजनाओं को भुनाने के नाम पर सिर्फ सरकारी धन के लूट-खसोट को वरीयता देते हैं। इसका जीवंत उदाहरण दरवांसी गांव के बिन्द बस्ती में लाखों की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग पहुंच मार्ग अपने-आप में लापरवाही की जीवंतता का नज़ीर बनकर रह गई है। इसका मुख्य कारण यह कि जल जीवन मिशन की पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग की पटरी में पाइप लाइन डाल दी गई लेकिन पुनःदुरुस्तीकरण कौन कराएगा कोई जिम्मेदार नहीं। विडंबना यह कि इंटरलॉकिंग की दयनीय स्थिति में दिन हो रात, आवागमन जोखिम से भरा रहता है। बार-बार की शिकायतें सिर्फ तू चल, मैं आता तक सीमित हो चुकी हैं। जबकि जिला स्तरीय बैठकों में ऐसी लापरावाहियों में विभाग हमेशा निशाने पर रहा है। इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि विभागीय साख पर बट्टा लगाने में रसूखदार ठेकेदारों की कार्य प्रणाली अग्रणी भूमिकाएं निभाती हैं। प्रदर्शन करने वालों में फूलचंद बिन्द, मनीष पांडेय, राहुल बिन्द, सुगना देवी, प्रीति देवी, मनीषा देवी, मंजू देवी, गीता देवी, जनार्दन दूबे, शिवराज सिंह आदि रहे।

